UPPCS Syllabus 2025 in Hindi):
यूपीपीएससी उत्तर प्रदेश राज्य में एक स्टेट लेवल की सिविल सेवा परीक्षा है, जिसे उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा (यूपीपीसीएस) परीक्षा के रूप में जाना जाता है। UPPCS की परीक्षा (UPPCS Exam) उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा आयोजित की जाती है। जिस प्रकार सेंट्रल लेवल पर यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) के द्वारा सिविल सर्विस की परीक्षा आयोजित की जाती है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में UPPCS की परीक्षा आयोजित की जाती है। स्टेट PCS एग्जाम (State PCS Exam) में UPPCS सबसे प्रसिद्ध एग्जाम है। सिविल सर्विस ज्वाइन करने के लिए यूपीएससी आईएएस परीक्षा के बाद सबसे अधिक पसंद की जाने वाली परीक्षा यूपीपीसीएस है। यहां इस लेख में यूपीपीसीएस सिलेबस 2025 (UPPCS Syllabus 2025 in Hindi) देख सकते है।
यूपीपीसीएस की तैयारी करने वाले उम्मीदवार इस लेख से UPPSC सिलेबस इन हिंदी में देख सकते हैं तथा Uppsc up nic in 2025 syllabus पर जाकर UPPSC पाठ्यक्रम 2025 पीडीएफ डाउनलोड (UPPSC syllabus 2025 PDF Download) कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से उम्मीदवार UPPCS Syllabus in Hindi PDF लिंक कर जा सकते हैं।
यूपीपीसीएस एग्जाम पैटर्न 2025 (UPPSC Exam Pattern 2025 in Hindi)
यूपीपीसीएस की परीक्षा पास करने के लिए यूपीपीसीएस सिलेबस (UPPCS Syllabus) के साथ यूपीपीसीएस एग्जाम पैटर्न भी महत्वपूर्ण होता हैं। एग्जाम पैटर्न को समझने से सिलेबस को समझना काफी सरल हो जाता है। आप यूपीपीसीएस एग्जाम पैटर्न 2025 (UPPSC Exam Pattern 2025 in Hindi) नीचे देख सकते हैं।
यूपीपीसीएस की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है।
- प्रिलिम्स परीक्षा (Prelims Exam)
- मेन्स परीक्षा (Mains Exam)
- इंटरव्यू (Interview)
प्रारंभिक एग्जाम पैटर्न 2025 (Prelims Exam Pattern 2025)
- प्रारंभिक परीक्षा या प्रीलिम्स एग्जाम में 2 एग्जाम होते हैं जनरल स्टडीज 1, जनरल स्टडीज 2 (CSAT)
- दोनों परीक्षा 200-200 मार्क्स की होती है कुल 400 मार्क्स
- पेपर 1 में 150 प्रश्न होते हैं तथा पेपर 2 में 100 प्रश्न होते हैं
- पेपर 2 क्वालीफाइंग प्रकृति का होता है
मेन्स एग्जाम पैटर्न 2025 (Mains Exam Pattern 2025)
- मुख्य परीक्षा में कुल 8 एग्जाम होते हैं
- इन 8 एग्जाम में 6 एग्जाम जनरल स्टडीज के होते है तथा 2 एग्जाम जनरल हिंदी और निबंध के होते हैं।
- मुख्य परीक्षा कुल 1500 मार्क्स की होती है। पेपर से अनुसार मार्क्स यहां दिए गए है –
i.जनरल हिंदी – 150 मार्क्स
ii.निबंध – 150 मार्क्स
iii.जनरल स्टडीज I – 200 मार्क्स
iv.जनरल स्टडीज II – 200 मार्क्स
v.जनरल स्टडीज III – 200 मार्क्स
vi.जनरल स्टडीज IV – 200 मार्क्स
vii.जनरल स्टडीज V – 200 मार्क्स
viii.जनरल स्टडीज VI – 200 मार्क्स
साक्षात्कार (Interview)
- जो उम्मीदावर मुख्य परीक्षा पास करते हैं वह आगे साक्षात्कार (Interview) के लिए जाते हैं।
- साक्षात्कार (Interview) कुल 100 मार्क्स का होता है
यूपीपीसीएस सिलेबस 2025 (UPPCS Syllabus 2025 in Hindi)
यूपीपीसीएस की परीक्षा तीन चरणों में होती है प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam), मुख्य परीक्षा (Mains Exam), साक्षात्कार (Interview) जिस कारण UPPSC PCS सिलेबस 2025 (UPPSC PCS Syllabus 2025 in Hindi) काफी बढ़ा है। आप यहां यूपीपीएससी सिलेबस 2025 (UPPSC Syllabus 2025 in Hindi) डिटेल्स में देख सक्ते हैं तथा यूपीपीएससी सिलेबस 2025 डाउनलोड (UPPSC Syllabus 2025 in Hindi PDF download) कर सकते हैं।
यूपीपीएससी प्री सिलेबस 2025 पीडीएफ (UPPSC Pre Syllabus 2025 PDF in Hindi)
यूपीपीएससी प्री जनरल स्टडीज 1 एग्जाम सिलेबस 2025
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ
भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
भारत एवं विश्व का भूगोल – भारत एवं विश्व का भौतिक, सामाजिक, एवं आर्थिक भूगोल
भारतीय राजनीति एवं शासन-संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, लोकनीति, आधिकारिक मुद्दे आदि
आर्थिक एवं सामाजिक विकास- सतत् विकास, गरीबी अंतर्विष्ट जनसांख्यिकीय, सामाजिक क्षेत्र के इनिशिएटिव आदि
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी संबंधी सामान्य विषय, जैव विविधता एवं जलवायु परिवर्तन
सामान्य विज्ञान
यूपीपीएससी प्री जनरल स्टडीज 2 (CSAT) एग्जाम सिलेबस 2025
काम्प्रिहेन्सन (विस्तारीकरण)
अंतर्वैयक्तिक क्षमता जिसमें संप्रेषण कौशल भी समाहित होगा
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक योग्यत
निर्णय क्षमता एवं समस्या समाधान
सामान्य बौद्धिक योग्यता
प्रारंभिक गणित हाईस्कूल स्तर तक-अंकगणित, बीजगणित, रेखागणित व सांख्यिकी
सामान्य अंग्रेज़ी हाईस्कूल स्तर तक
सामान्य हिन्दी हाईस्कूल स्तर तक
FAQs
क्या यूपीपीएससी पीसीएस प्रिलिम्स परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?
हां,
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा फॉर्म का आवेदन शुल्क क्या है?
अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए UPPSC आवेदन पत्र शुल्क 125 रुपये है।
यूपीपीसीएस की परीक्षा कितनी बार में आयोजित की जायेगी?
यूपीपीसीएस की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है।
- प्रिलिम्स परीक्षा (Prelims Exam)
- मेन्स परीक्षा (Mains Exam)
- इंटरव्यू (Interview)